Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand vs Bengal: सीएम हेमंत से ममता बनर्जी हुईं नाराज, बोलीं – पश्चिम बंगाल में बाढ़ जैसे हालात ‘मानव निर्मित’ मैंने बात की, पर सुनी नहीं गयी

Kolkata.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा मैथन और पंचेत बांधों से अनियंत्रित रूप से पानी छोड़े जाने के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात ‘मानव निर्मित’ हैं. हुगली जिले के प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहीं बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि डीवीसी ने 3.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा है, जिसके कारण यह स्थिति पैदा हुई है.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इस तरह से पानी छोड़ना पहले कभी नहीं हुआ था। डीवीसी ने 3.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा है. मैंने डीवीसी के अधिकारियों और झारखंड के मुख्यमंत्री से बात की है. लेकिन, इसका कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार डीवीसी बांधों की सफाई नहीं करती है. उन्होंने कहा कि अगर इन बांधों की सफाई की जाती, तो दो लाख क्यूसेक अतिरिक्त पानी जमा हो सकता था.

बनर्जी ने कहा कि पानी छोड़ने की यह कार्रवाई पूर्व नियोजित है तथा पश्चिम बंगाल को संकट में डालने के लिए की गई है. पश्चिम बंगाल के हुगली और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं और मुख्यमंत्री इन इलाकों का दौरा कर रही हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now