Bokaro.हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव निवासी बिरजू सिंह उर्फ टिकला (40) का शव हरिहरपुर पुलिस ने बुधवार को कोरकोट्टा गांव के पास एक पानी भरे दलदल खेत से बरामद किया है. एक महिला से अवैध संबंध के कारण उसकी हत्या कर शव को खेत में गाड़ दिया गया था. टिकला पिछले आठ दिनों से गायब था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया तथा इस मामले में कपिल ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
कपिल ने पुलिस के समक्ष टिकला की हत्या करने की बात स्वीकारी है. कपिल ने पूछताछ के दौरान हरिहरपुर पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के साथ टिकला का अवैध संबंध था. पत्नी से अवैध संबंध के चलते टिकला को रात में खेत की ओर ले गये. वहां खिलाने-पिलाने के बाद चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी और शव को दलदल खेत में गाड़ दिया.
हत्या मामले में 10 साल बाद सितंबर माह में जेल से छूटा था मृतक : हरिहरपुर पुलिस के अनुसार मृतक टिकला सिंह करीब 10 साल बाद मकसूद अंसारी हत्याकांड मामले में सितंबर 2024 में जेल से बाहर आया था. वह अपने दोस्त कोरकोट्टा निवासी कपिल ठाकुर के घर में रहता था. इस संबंध में मृतक के बड़े भाई राजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि टिकला 18 दिसंबर से लापता था. इस संबंध में कपिल ठाकुर से संपर्क करने पर वह कई दिनों तक दिग्भ्रमित करते रहा. बाद में कपिल ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार करते हुए टिकला की हत्या करने की बात कही. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने खेत में मिट्टी खोद कर शव को निकाला.