Breaking NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

JharkhandNews: रांची के नामकुम अंचल कार्यालय में ताला तोड़कर CO ने लिया चार्ज, वीडियो वायरल हुआ वायरल तो DC ने दिए जांच के आदेश

Ranchi. नामकुम के नये अंचल अधिकारी राम प्रवेश कुमार ने शनिवार दोपहर कार्यालय का ताला तोड़ कर प्रभार ग्रहण कर लिया. यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही घटना का वीडियो भी वायरल है. घटना के बाबत नये सीओ ने कहा कि यहां से स्थानांतरित सीओ प्रभात भूषण ने दोपहर 2:00 बजे तक प्रभार देने की बात कही थी, लेकिन वे नहीं पहुंचे. ऐसे में दोपहर 2:30 बजे उन्होंने उपस्थित कर्मी को ताला तोड़ने का आदेश दे दिया. कर्मी ने पत्थर की सहायता से ताला तोड़ दिया, जिसके बाद राम प्रवेश कुमार ने सीओ का प्रभार ग्रहण कर लिया. इधर, ताला तोड़ कर प्रभार लेने के मामले को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है.

उन्होंने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को स्थल जांच कर 24 घंटे के अंदर दोषी पदाधिकारियों व कर्मियों को चिह्नित करते हुए रिपोर्ट देने को कहा है. गौरतलब है कि 27 सितंबर की शाम ही अंचल अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग हुई थी. इसके तहत राम प्रवेश कुमार का तबादला कोडरमा सदर के अंचल अधिकारी से रांची के नामकुम सीओ के रूप में किया गया था. वहीं, नामकुम के अंचल अधिकारी प्रभात भूषण सिंह का तबादला मारगोमुंडा देवघर के सीओ के रूप में किया गया था. इस संबंध में नामकुम अंचल के नये सीओ राम प्रवेश कुमार ने कहा कि अंचल कार्यालय का ताला तोड़ने से पहले उन्होंने उपायुक्त को जानकारी देते हुए प्रभार ग्रहण करने की अनुमति ले ली थी. घटना के कुछ देर बाद ही यहां से स्थानांतरित हुए सीओ प्रभात भूषण सिंह कार्यालय पहुंच गये. घटना के संबंध में उन्होंने कहा : मेरे चार्ज सौंपने से पहले ही नये सीओ ने ताला तोड़कर प्रभार ले लिया है. उनके इस कदम से स्तब्ध हूं

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now