Chaibasa. झींकपानी में एसीसी काॅलोनी व कुम्हार टोली को जोड़ने वाले गुमड़ा नदी पर बने लोहे की पुल रविवार शाम 4 बजे अचानक धंस गया. क्षेत्र में ‘ रमरम पुल ‘ के रुप में इस पुल को जाना जाता था. लगभग 46 वर्ष पूर्व लोहे के एंगल से बना पुल जर्जर हो चुका था. पुल के धंसने से दो मवेशी जख्मी हो गए जबकि हाई स्कूल काॅलोनी से एसीसी काॅलोनी आ रही 4 महिलाएं बाल-बाल बच गयीं.
स्कूली बच्चों को अब तय करनी होगी अतिरिक्त दूरी
पुल के टुटने से चार स्कूलों संत तेरेसा स्कूल कुम्हार टोली, हाई स्कूल झींकपानी, डीएवी पब्लिक स्कूल झींकपानी व एसीसी मिडिल स्कूल के सैकड़ों बच्चों को ढाई किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी. वहीं कुम्हार टोली, डुडियाबासा के लोगों की भी परेशानी बढ़ गयी है.
Related tags :