पूर्वी सिंहभूम जिला कृषि पदाधिकारी ने किया मिट्टी जाँच प्रयोगशाला का उद्घाटन
जमशेदपुर प्रखण्ड स्थित कृषि विभाग अन्तर्गत राजकीय कृषि प्रक्षेत्र, बालीगुमा परिसर में आज मिट्टी जाँच प्रयोगशाला का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी एवं जिला उद्यान पदाधिकारी अनिमा लकड़ा ने संयुक्त रूप से किया।
पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप के तहत् कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखण्ड सरकार एवं स्टार इंडिया मैनेजमेंट एण्ड सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड, राँची के संयुक्त तत्वाधान में मिट्टी जाँच प्रयोगशाला का संचालन किया जाएगा।
मिट्टी नमूना जाँच एवं विश्लेषण कार्य में आएगी तेजी
श्री मिथिलेश कुमार कालिन्दी ने बताया कि जिला में पूर्व से कृषि विज्ञान केन्द्र में एवं जिला कृषि कार्यालय में मिट्टी जाँच का कार्य किया जा रहा है। पी०पी०पी० मोड में जाँच केन्द्र संचालित होने से जिले के किसानों को मिट्टी जाँच कराने में सुविधा होगी। किसान भाई अपने प्रखण्ड के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक के सहयोग से अपने खेत का मिट्टी नमूना लेकर उनके माध्यम से जाँच केन्द्र में भेजवा सकते है या खुद भी स्वयं प्रयोगशाला में आकर मिट्टी जाँच करवा सकते हैं।
कार्यक्रम में आत्मा के उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी, जिला कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी, इनपूट डीलरर्स, प्रगतिशील किसान एवं संस्था के निदेशक सिद्धनाथ सिंह मौजूद थे।