Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

JMM 3rd List: झारखंड चुनाव के लिए झामुमो ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, सुखराम को चक्रधरपुर, चमरा लिंडा को बिशुनपुर से टिकट

Ranchi. झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने बुधवार को पांच उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की, जिसमें बिशुनपुर और चक्रधरपुर सीटों से निवर्तमान विधायक चमरा लिंडा और सुखराम उरांव को मैदान में उतारा गया है. लिंडा ने 2019 के विधानसभा चुनाव में बिशुनपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के अशोक उरांव 17,382 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी.
सुखराम उरांव ने भाजपा के लक्ष्मण गिलुवा के खिलाफ 12,234 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. लिंडा और उरांव के अलावा, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गोमिया से योगेंद्र प्रसाद, खूंटी (सुरक्षित) से स्नेहलता कंडुलना और सिसई (सुरक्षित) सीट से जिगा सुसारन होरो को मैदान में उतारा है. इससे पहले दिन में झामुमो ने 35 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बरहेट और कल्पना सोरेन को गांडेय से तथा दूसरी सूची में रांची से महुआ माजी को उम्मीदवार बनाया गया. विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now