रांची. भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता विश्वसरमा पर कटाक्ष करते हुए झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उन्हें असम में बाढ़ की स्थिति नहीं दिख रही है, जहां 180 से अधिक मारे गये. हजारों बेघर हो गये. यहां पर सदियों से लोग बसे हैं, आपसी सौहार्द कायम है. भातृत्व कायम है. इनके खिलाफ इन्हें बोलने के लिए लाया गया है. मगर यह झारखंड है. यह असम नहीं है. भट्टाचार्य मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.
भट्टाचार्य ने कहा कि आधे देश में बाढ़ की स्थिति है, आधे देश में सुखाड़ की स्थिति है. एमएसपी के बारे में कुछ नहीं बोलते हैं कृषि मंत्री. मगर यहां पर एमएसपी (मतदाता समर्थन पत्र) खोजने के लिए आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव में मुंह की खाने के बाद भाजपा में बेचैनी और बौखलाहट है. झारखंड में इनलोगों को फीड बैक मिलना शुरू हो गया है. इसलिए इनमें बेचैनी है.