Slider

मंत्री बन्ना गुप्ता के करीबी होने का हवा बनाकर जमशेदपुर के JNAC क्षेत्र में अवैध बहुमंजिला भवन निर्माण में सफल रहे हैं चौधरी परिवार ! उक्त भवन का बिजली-पानी ,अन्य दर्जनों अवैध भवन की भांति काटा जाएगा अथवा बीआईपी केस समझ कर क्षमा कर दिया जाएगाl

मंत्री बन्ना गुप्ता के करीबी होने का हवा बनाकर जमशेदपुर के JNAC क्षेत्र में अवैध बहुमंजिला भवन निर्माण में सफल रहे हैं चौधरी परिवार ! उक्त भवन का बिजली-पानी ,अन्य दर्जनों अवैध भवन की भांति काटा जाएगा अथवा बीआईपी केस समझ कर क्षमा कर दिया जाएगाl

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत साकक्ची स्थित स्ट्रीट माइल रोड एवं टैंक रोड के कॉर्नर पर होल्डिंग नंबर 9 पर बहुमंजिला मार्केट कंपलेक्स का निर्माण संभवत: नक्शा का विचलन कर कराया जा रहा है l  भवन निर्माता द्वारा उपरोक्त बहुमंजिला भवन का नक्शा स्वीकृत भी कराया है अथवा नहीं यह भी जांच का विषय है l स्थल निरीक्षण से साफ प्रतीत होता है कि उपरोक्त भवन निर्माता द्वारा स्वीकृत नक्शा का विचलन कर बहुमंजिला भवन निर्माण कराया जा रहा है l उक्त बहुमंजिला भवन के निर्माता द्वारा निर्माण स्थल के चारों ओर के सेटबैक का अतिक्रमण किया गया है एवं पार्किंग स्थल का प्रयोग कमर्शियल दृष्टिकोण से किए जाने हेतु निर्माण कराया गया है l

स्थल निरीक्षण के पश्चात लोगों ने बताया कि यह बहुमंजिला भवन, मंत्री बन्ना गुप्ता के करीबी का है, उक्त दावा में कितना सत्यता है यह तो जांच का विषय है परंतु उपरोक्त स्थल पर स्वीकृत नक्शा का विचलन कर बहुमंजिला भवन निर्माण कराया जा रहा है एवं पार्किंग स्थल का घेराबंदी व्यवसायिक रूप से किए जाने हेतु पार्किंग स्थल पर दुकान बनाया जा रहा है, यह सत्य हैl

अब देखना है कि जिला प्रशासन जो शहर के सैकड़ों भवन पर कानून का डंडा चलाते दिख रहे हैं, उपरोक्त बहुमंजिला भवन के अवैध निर्माण को रोकने में के लिए क्या प्रयास करते हैं l उक्त भवन का बिजली-पानी ,अन्य अवैध भवन की भांति काटा जाएगा अथवा बीआईपी केस समझ कर क्षमा कर दिया जाएगाl

कुमार मनीष,

9852225588

 

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now