जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र अंतर्गत साफ-सफाई हेतु 10 ग्रुप में निविदा निकाली गई थी, इसके लिए 24 संवेदक द्वारा कुल 134 निविदा डाली गई।
निविदा में चयन के लिए न्यूनतम लाभ प्रतिशत आधार बनाया गया था। डाली गई निविदाओं में 115 निविदा का लाभांश दर शून्य प्रतिशत अंकित किया गया, जिस कारण चयन के लिए लॉटरी की विधि अपनाई गई।
संबंधित निविदा में लॉटरी विधि से चयनित हुए संवेदक जो 1 अगस्त, 2022, से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था की देख रेख करेंगे, वो इस प्रकार से हैं:
ग्रुप 1 मेसर्स ओझा इन्फ्रास्ट्रक्चर पूर्वी ज़ोन ए;
ग्रुप 2 मेसर्स सिद्धि एंटरप्राइजेज;
ग्रुप 3 मेसर्स साईं कृपा एंटरप्राइजेज सेंट्रल ज़ोन;
ग्रुप 4 शैल इंजीनियरिंग पश्चिमी ज़ोन ए;
ग्रुप 5 नवीन एंटरप्राइजेज पश्चिमी ज़ोन बी;
ग्रुप 6 मेसर्स सोनल एंटरप्राइजेज घर घर कूड़ा संग्रहण पूर्वी ज़ोन;
ग्रुप 7 मेसर्स रौनक एंटरप्राइजेज घर घर कूड़ा संग्रहण पश्चिमी ज़ोन;
ग्रुप 8 सेवा सहयोग सिक्योरिटीज़ एंड फैसिलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड;
ग्रुप 9 मेसर्स सुरेश कुमार कंस्ट्रक्शन;
ग्रुप 10 झारखंड एंटरप्राइजेज सरकारी कार्यालयों में साफ सफ़ाई l
कुमार मनीष, 9852225588