जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत बिष्टुपुर एवं साकची क्षेत्र के कई स्थानों पर दो पहिया एवम चार पहिया वाहनों से पार्किंग वसूले जाने वाला रसीद फर्जी हैं! यह कथन जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त का हैं l
उप नगर आयुक्त ने कहा कि JNAC के नाम पर तथा बिना नम्बर के पर्ची पर पार्किंग वसूले जाने की जॉच हेतु छापामारी दल भेज कर कारवाई कराई जाएगी I
JNAC क्षेत्र के पार्किंग शुल्क मे जीएसटी का गबन का मामला बिस्तुपुर आनंद होटल एवम आसपास में प्रकाश में आया हैl ज्ञात हो कि इन दिनों जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा पार्किंग निविदा की समाप्ति के बाद डिपार्टमेंटल वसूली जा रही हैl पार्कर द्वारा खुलेआम ऐसा रसीद दिया जा रहा है जिसमें JNAC का नाम एवं एक जीएसटी नंबर तो अंकित है पर बिल में सीरियल नंबर नहीं हैl इससे जीएसटी डिपार्टमेंट को यह ज्ञात नहीं हो पाएगा कि दिन भर में पार्कर ने 10,000 रसीद काटा या एक लाख रसीद काटाI ऐसे में JNAC के पार्किंग संबेदक द्वारा आसानी से जीएसटी का गबन सम्भव हैं I
इस संदर्भ में JNAC के सूत्र द्वारा बताया गया कि JNAC द्वारा न तो किसी भी प्रकार का जीएसटी वसूला जाता है और ना ही जीएसटी जमा किया जाता है I
जीएसटी डिपार्मेंट द्वारा पूरे मामला के गहराई से जांच की जाए तो बड़े पैमाने पर जीएसटी की चोरी सामने आ सकती है I
कुमार मनीष,9852225588