Jamshedpur. टाटा स्टील ने 19वीं सदी के अंत में एक साधारण शुरुआत से लेकर भारत की आर्थिक और औद्योगिक प्रगति में अहम भूमिका निभायी है. टाटा स्टील देश के औद्योगिक विकास का पर्याय है, अपनी 118वीं स्थापना दिवस का जश्न मना रही है. 1907 में जमशेदजी नसरवानजी टाटा द्वारा स्थापित टाटा स्टील, उस आत्मनिर्भरता की भावना का प्रतीक है, जिसने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया. कंपनी की स्थापना एक साहसिक कदम था, जिसने भारत को इस्पात निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी बनाया और देश के औद्योगिकीकरण की नींव रखी. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान टाटा स्टील ने युद्ध प्रयासों के लिए इस्पात की आपूर्ति कर अपनी अहम भूमिका निभायी, जिससे उद्योग में अपनी मजबूत पहचान बनायी और वैश्विक मंच पर भारतीय उद्योग की क्षमता को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया. टाटा स्टील ने अपने शुरुआती वर्षों में कई कठिन चुनौतियों का सामना किया. जिसमें वित्तीय संकट और ब्रिटिश औपनिवेशिक शासकों की ओर से अविश्वास शामिल थे. फिर भी, जमशेदजी टाटा के दूरदर्शी विचार और सर दोराबजी टाटा के दृढ़ नेतृत्व से प्रेरित होकर, कंपनी ने लगातार प्रगति की और अपनी नींव मजबूत की. आधुनिक भारत के निर्माण में टाटा स्टील का महत्वपूर्ण योगदान है. जैसे-जैसे भारत स्वतंत्रता की ओर अग्रसर हुआ, टाटा स्टील ने भी अपनी प्रगति जारी रखी और देश की आत्मनिर्भरता और आर्थिक विकास के लक्ष्यों के साथ खुद को जोड़ा. स्वतंत्रता के बाद के दौर में कंपनी ने पुल, बांध और रेलवे जैसी महत्वपूर्ण आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया. जमशेदपुर के इस्पात संयंत्र से लेकर एक वैश्विक इस्पात कंपनी बनने तक का टाटा स्टील का उल्लेखनीय सफर भारत की विकास यात्रा को स्पष्ट रूप से दर्शाता है. टाटा स्टील की प्रतिबद्धता केवल भौतिक आधारभूत संरचना तक सीमित नहीं रही है. कंपनी ने श्रमिक कल्याण योजनाओं में भी अग्रणी भूमिका निभाई है, जैसे आठ घंटे का कार्य दिवस, सवेतन अवकाश, और भविष्य निधि योजनाएं, जो भारत में कानूनी रूप से अनिवार्य होने से पहले ही लागू कर दी गयी थीं. कलिंगानगर में अपनी विश्वस्तरीय सुविधा के विस्तार की योजनाएं इसके राष्ट्र निर्माण के प्रति निरंतर समर्पण का प्रमाण हैं.
journey of 118 years: टाटा स्टील ने राष्ट्र निर्माण के प्रति दोहराई प्रतिबद्धता श्रमिक कल्याण योजनाओं में भी निभायी अग्रणी भूमिका
Related tags :