Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

JP Nadda Visit Palamu: पलामू में जेपी नड्डा की हुंकार, घोटालेबाज हेमंत सरकार को हटाएं, डबल इंजन की सरकार बनाएं

Vishrampur. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड संस्कृति और समर्पण की भूमि है. यहां के वीरों ने संस्कृति और सम्मान के लिए अपना बलिदान दिया है. इतिहास गवाह है कि इस धरती ने अन्याय के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ी है. आगे भी यह धरती इतिहास रचेगी और निकम्मी हेमंत सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी. घोटालेबाज हेमंत सरकार को हटा कर डबल इंजन की सरकार बनाएं, ताकि देश के साथ झारखंड को भी विकसित किया जा सके. वे शनिवार को विश्रामपुर में भाजपा द्वारा आयोजित विजय संकल्प सभा में बोल रहे थे. जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद बेल पर हैं और उनके कुछ मंत्री जेल में हैं.

इस सरकार ने वोट की खातिर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दिया है, भाजपा की सरकार बनते ही उन्हें खदेड़ा जायेगा. प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने विश्रामपुर में 123 करोड़ की लागत से पेयजलापूर्ति योजना स्वीकृत की थी, लेकिन हेमंत सोरेन सरकार ने पांच साल तक उसे रोक कर रखा. सिर्फ इसलिए कि इस योजना का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर था. उन्होंने कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हो गए. जेपी नड्डा ने भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सभा को भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने की. संचालन उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now