Bihar NewsJharkhand News

Jssc Paper Leak: आरोपी अमन आरा से गिरफ्तार, मोबाइल-लैपटॉप से आंसर शीट व कई एडमिट कार्ड मिले

रांची.जेएसएससी (सीजीएल) प्रश्न पत्र लीक मामले में अमन सिंह को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिहार के आरा से उसकी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने उसके पास से लैपटाॅप, मोबाइल फोन, बैंक का डेबिट कार्ड जब्त किया है. पुलिस को उसके मोबाइल फोन व लैपटॉप में सीजीएल परीक्षा की आंसर शीट और कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी मिले हैं. अमन ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि प्रश्न पत्र लीक मामले में उसकी अहम भूमिका थी. वहीं, इस प्रकरण में बिहार के और दर्जन भर लोग शामिल हैं.

गौरतलब है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 28 जनवरी 2024 को राज्य के 735 केंद्रों पर सीजीएल के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी. अभ्यर्थियों ने परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया था. अगले दिन 29 जनवरी को जेएसएसी की अधिकारी मधुमिता कुमारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मास्टरमाइंड झारखंड विधानसभा के अवर सचिव सज्जाद इमाम उर्फ मो शमीम और उसके दो पुत्रों शाहनवाज हसन व शहजादा इमाम सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now