FeaturedJamshedpur NewsNational NewsSlider

Ghatshila Copper Mines: JSW Group घाटशिला के तांबा खदानों के विकास और संचालन, Concentrator Plants में 2,600 करोड़ रुपये करेगा निवेश

New Delhi. JSW Group ने सोमवार को कहा कि वह झारखंड के घाटशिला में दो Copper Mines के विकास और संचालन तथा एक तांबा Concentrator Plants की स्थापना के लिए 2,600 करोड़ रुपये निवेश करेगा. यह कदम जेएसडब्ल्यू समूह के विविधीकरण और वृद्धि के लिए प्रतिबद्धता के तहत तांबा कारोबार में प्रवेश का प्रतीक है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि 2,600 करोड़ रुपये के निवेश के साथ, यह कदम महत्वपूर्ण संसाधनों में भारत की स्थिति को मजबूत करेगा. JSW Group ने कहा कि उसने सरकारी स्वामित्व वाली हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) से झारखंड में तांबा खदानों के दो ब्लॉकों का खान परिचालन एवं विकास (एमडीओ) अनुबंध हासिल कर अलौह धातुओं के खनन में महत्वपूर्ण विस्तार किया है.
JSW Group के पार्थ जिंदल ने कहा, ‘इलेक्ट्रिक वाहन, नवीकरणीय ऊर्जा अवसंरचना, निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक, दूरसंचार और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में तांबे की बढ़ती मांग एक महत्वपूर्ण अवसर प्रस्तुत करती है. हमारा लक्ष्य देश के औद्योगिक विकास का समर्थन करना और आयात पर निर्भरता कम करना है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now