New Delhi. जेएसडब्ल्यू स्टील ने ‘आर्थिक रूप से अव्यावहारिक परिचालन’ का हवाला देते हुए ओडिशा में एक लौह अयस्क ब्लॉक के खनन पट्टे को वापस करने का नोटिस सौंपा है.
जेएसडब्ल्यू स्टील ने शनिवार को शेयर बाजार को बताया कि क्योंझर में जाजंग लौह अयस्क ब्लॉक सहित चार लौह अयस्क खनन पट्टों को उसने 2020 में नीलामी के जरिये हासिल किया था.
कंपनी ने कहा, ‘जेएसडब्ल्यू स्टील ने बिना मुनाफे के परिचालन के कारण, जाजंग लौह अयस्क ब्लॉक के खनन पट्टे को तीन अगस्त को वापस करने का नोटिस सौंपा है.’ जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि उक्त खनन पट्टे की प्रस्तावित वापसी अपेक्षित मंजूरी के अधीन है.
Related tags :