FeaturedJharkhand NewsNational NewsSlider

‘ JSW’ Steel ऑस्ट्रेलियाई कंपनी में दो-तिहाई हिस्सेदारी 12 करोड़ डॉलर में खरीदेगी

New Delhi. घरेलू इस्पात उत्पादक जेएसडब्ल्यू स्टील के निदेशक मंडल ने ऑस्ट्रेलिया की कंपनी एम रेस एनएसडब्ल्यू एचसीसी में 66.67 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 12 करोड़ अमेरिकी डॉलर के निवेश को मंजूरी दी है. जेएसडब्ल्यू स्टील ने सोमवार को शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि उसके पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी जेएसडब्ल्यू स्टील (नीदरलैंड) के जरिये ऑस्ट्रेलियाई कंपनी में यह निवेश किया जाएगा. इस्पात कंपनी ने कहा, ‘निदेशक मंडल ने 12 अगस्त को गैर-वोटिंग क्लास बी शेयरों की सदस्यता के जरिये एम रेस एनएसडब्ल्यू में 66.67 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 12 करोड़ डॉलर के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी.

’ निवेश की शर्तों के मुताबिक, कंपनी को वर्ष 2030 में देय स्थगित प्रतिफल की अपनी देनदारी को पूरा करने के लिए एम रेस एनएसडब्ल्यू में पांच करोड़ डॉलर का और निवेश करना होगा. ऑस्ट्रेलिया की इस कंपनी का स्वामित्व मैथ्यू लैटिमोर के पास है, जो अंतरराष्ट्रीय खनन, निवेश, विपणन एवं कारोबार कंपनी एम रिसोर्सेज के मालिक हैं. जेएसडब्ल्यू स्टील ने एक बयान में कहा कि यह अधिग्रहण उसके दीर्घकालिक रणनीतिक लक्ष्यों के अनुरूप है और उच्च गुणवत्ता वाले प्राइम हार्ड कोकिंग कोल की स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now