

कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव के निर्देशानुसार जुगसलाई नगर परिषद अंर्तगत साफ सफाई कार्य हेतु 4 टीम बनाई गई है,
उक्त क्रम में जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत एम. ई. स्कूल रोड, पॉट मोहल्ला, हबीब नगर, गौशाला नाला रोड, स्टेशन रोड, डिस्पेंसरी रोड, डी. बी. रोड, मिराज मस्जिद के सामने , गौशाला नाला रोड, सुमन गली, नियर बाटा चौक, नियर मदरसा मोहमदिया, महतो पाड़ा रोड, इस्लाम नगर, हबीब नगर, हिलव्यु एरिया आदि क्षेत्र में नाली की सफाई कार्य कराई गयी एवं रामटेकरी रोड खान कोटी, पुरानी बस्ती रोड के पास कचड़े का उठाव करवाया गया एवं आर. पी. पटेल स्कूल रोड में साफ सफाई कार्य करवाई गयी।


कुमार मनीष, 9852225588