जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल के कारण कोल्हान के इकलौते सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा चरमराई
July 12, 20220
कोल्हान के इकलौते सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई
है. जहां लगातार दूसरे दिन अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल जारी रहा. वहीं हड़ताली डॉक्टरों ने साफ कर दिया है, कि जबतक उनके वेतन का पैसा उनके अकाउंट में नहीं जाता वे काम पर नहीं लौटेंगे. उन्होंने बताया कि अब किसी से कोई वार्ता नहीं होगी ना किसी से आश्वासन चाहिए. आज सरकार उनके खाते में पैसे क्रेडिट कर दें कल से वे काम पर लौट जाएंगे. बता दें कि इससे पूर्व भी रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल किया था, मगर स्वास्थ्य मंत्री के अनुरोध पर इन लोगों ने काम शुरू किया. मगर उनका आश्वासन कोरा निकला,नतीजा यह रहा कि पिछले 6 महीने से रेजिडेंट डॉक्टरों को वेतन नहीं मिल रहा है. जिससे परेशान होकर जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल कर दिया है. जिससे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है. सीनियर डॉक्टरों के भरोसे अस्पताल चल रहा है. जिस तरह से अस्पताल में मरीजों का दबाव है यदि जल्द ही हड़ताल समाप्त नहीं हुआ तो स्थिति और भी भयावह हो सकती हैं.
Jamshedpur. विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क और चौकस है. इसी के मद्देनजर सोमवार को बागबेड़ा नया बस्ती में पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. कर 37 बोतल बीयर और 33 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतल जब्त की है.
Ranchi. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. 66 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. चंपाई सोरेन को सरायकेला से प्रत्याशी बनाया गया
Chaibasa. नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार की सुबह सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की खबर है।
हालांकि, मुठभेड़ की अब तक कोई