गुणवत्ता युक्त जलापूर्ति उपलब्ध कराने वाली कंपनी JUSCO की जलापूर्ति पर sonari बी ब्लॉक के परदेसी पlड़ा के लगभग 40 निवासी परेशान है ,sonari बी ब्लॉक परदेसी पlड़ा के लगभग 40 घरों में गंदा पानी आपूर्ति होने की बात बताई जा रही है l लोगों का मानना है कि यहां सप्लाई होने वाले Jusco पानी देखने में मटमैला है ऐसा दूषित सा प्रतीत होने वाला पानी विगत 10 दिनों से इस क्षेत्र में सप्लाई हो रहा है l लोग बताते हैं कि जुस्को का ध्यान इस ओर केंद्रित कराने के बावजूद अब तक कोई सकारात्मक प्रयास नहीं किया गया है, हां 2 दिन पूर्व गंदे पानी का सैंपल जांच हेतु ले जाया गया था l स्थानीय निवासी बताते हैं कि यहां के लोग मजबूरन गंदे पानी का प्रयोग पीने एवं अन्य कार्यों के लिए कर रहे हैं ,जिससे बीते दिनों कुछ लोग बीमार भी हुए हैं l अब देखना है कि Jusco प्रबंधन जो विश्व स्तर पर अपनी गुणवत्ता के लिए जानी जाती है, परदेसी पाड़ा सुनारी के लोगों को कब तक स्वच्छ जलापूर्ति उपलब्ध करा सकेगी ?
जुस्को द्वारा दूषित जलापूर्ति की समस्या का हल मै विलंब होने पर Jusco कनेक्शनधारियों में रोष
Related tags :