Jamshedpur. कदमा स्थित बॉल्डवीन स्कूल प्रबंधन को आखिरकार तीन साल की कानूनी लड़ाई के बाद शिक्षकों को ग्रेच्युटी की राशि का भुगतान करना पड़ा. विद्यालय के वकील द्वारा प्राचार्या की अस्वस्थ होने की बात बताकर कोर्ट से माफी मांगी गयी. शनिवार को उप श्रमायुत्त राजेश प्रसाद ने बाल्डवीन फार्म एरिया हाई स्कूल कदमा की तीन शिक्षिकाओं काकूली बनर्जी, सुमीता नंदा और विजेता को ग्रेच्युटी राशि छह लाख चालीस हजार रुपया का भुगतान किया. साल 2021 में 23 शिक्षक, शिक्षिकाओं ने ग्रेच्युटी राशि नहीं मिलने पर कांग्रेस पार्टी के जिला महामंत्री राजकिशोर प्रसाद पर उप श्रमायुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज कराया था. डीएलसी कोर्ट से साल 2022 में शिक्षकों के पक्ष में फैसला आने पर विद्यालय प्रबंधन फैसले के खिलाफ श्रमायुक्त रांची में अपील की. श्रमायुक्त ने भी 2023 में पुराने आदेश को बरकरार रखा. विद्यालय प्रबंधन ने 18 शिक्षिकाओं के खिलाफ रांची उच्च न्यायालय में रिट दायर किया. सुनवाई के दौरान विद्यालय प्राचार्या की ओर से तथ्य छिपाने की बात सामने आने पर प्राचार्या को अगली सुनवाई में व्यक्तिगत उपस्थिति सुनिश्चित करके कारण बताओ नोटिस जारी किया. जिसके बाद प्रबंधन ने मामले को वापस ले लिया. शनिवार को तीनों शिक्षिकाओं को उप श्रमायुक्त राजेश प्रसाद ने चेक प्रदान किया.
Kadma Baldwin School: प्रबंधन को हाइकोर्ट से झटका, शिक्षकों को मिली 6. 40 लाख ग्रेच्युटी की राशि
Related tags :