Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Kalpana Soren: झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना बोलीं, हमारी सरकार आयी तो पांच साल में दोगुना से ज्यादा होगा काम, सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू सभा में हुए शामिल

Pakud. पिछली डबल इंजन की सरकार राज्य से पैसा केंद्र को भेजती थी और केंद्र सरकार उसे भाजपा शासित राज्यों में भेज देती थी, लेकिन हमारी सरकार ने लोगों को अबुआ आवास देने का काम किया है. बिजली बिल माफ किया है और ग्रीन कार्ड बनाने का काम किया है. उक्त बातें झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने सोमवार को जिले के महेशपुर के सीलमपुर और लिट्टीपाड़ा प्रखंड के नवाडीह में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. महेशपुर से झामुमो प्रत्याशी स्टीफन मरांडी और लिट्टीपाड़ा विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू ने नामांकन किया. कल्पना ने कहा कि हमारी सरकार आने पर अगले पांच साल में दोगुना से ज्यादा काम होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों का हजारों करोड़ रुपये का लोन माफ कर देती है, लेकिन, उन्हें झारखंड के किसानों, मजदूरों का लोन नजर नहीं आता है.

हमारी सरकार ने किसानों का लोन माफ करने का काम किया. उन्होंने दोनों प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. चुनावी सभा में सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू भी शामिल हुए. इस दौरान वे मंच पर बैठे. मंडल मुर्मू ने मीडिया से बातें करते हुए कहा कि मेरे गायब होने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे मिली थी. मैं आपके सामने खड़ा हूं. लोगों का बकाया बिजली बिल माफ करने का काम किया. हमने कई ऐसे काम किये हैं जो राज्य के लोगों को विकास के लिए अहम है. हमने महिलाओं (18 साल से ऊपर) को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत हर महीने पेंशन देने का काम किया. अगली सरकार आने पर 2500 रुपये कर दिया जायेगा.

एक महिला को साल में 30 हजार रुपये मिलेंगे और आपके घर में कई महिलाएं हैं तो हिसाब लगा लीजिये कि कितना मिल पायेगा. याद रखिए कि हर पुरुष की सफलता के पीछे महिला का योगदान रहता है. हेमंत सरकार ने सभी महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. मौके पर राजमहल सांसद विजय हांसदा, झामुमो प्रत्याशी स्टीफन मरांडी, झामुमो प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू, झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव, सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू, उपासना मरांडी सहित बड़ी संख्या झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.

मंडल मुर्मू झामुमो की चुनावी सभा में हुए शामिल

लिट्टीपाड़ा के नवाडीह गांव में आयोजित झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन की चुनावी सभा में सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू भी शामिल हुए. इस दौरान वे मंच पर बैठे. मंडल मुर्मू ने मीडिया से बातें करते हुए कहा कि मेरे गायब होने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे मिली थी. मैं आपके सामने खड़ा हूं. सिदो-कान्हू का वंशज होने के नेता मेरा राज्य के सभी नेताओं से परिचय है. मैं सभी नेताओं का सम्मान करता हूं, उनसे मिलता रहता हूं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now