Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Kalpna Soren : सिल्ली की जनसभा में कल्पना का भाजपा पर आरोप, ‘डबल इंजन’ सरकार ने हजारों स्कूल बंद कर दिए और गरीबों के राशन कार्ड रद्द कर दिए

Ranchi. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की विधायक कल्पना सोरेन ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पिछली ‘डबल इंजन’ सरकार ने राज्य को आगे बढ़ाने के बजाय पीछे धकेल दिया. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में पिछली भाजपा सरकार के दौरान हजारों स्कूल बंद कर दिए गए और गरीबों के राशन कार्ड रद्द कर दिए गए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना रांची के सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित कर रही थीं.

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, भाजपा की पिछली डबल इंजन सरकार ने झारखंड को आगे बढ़ाने के बजाय पीछे धकेल दिया. हजारों स्कूल बंद कर दिए गए और राशन कार्ड रद्द कर दिए गए.

झामुमो सरकार की गिनायीं उपलब्धियां

कल्पना ने कहा कि मौजूदा झामुमो सरकार ने गरीबों को 20 लाख ग्रीन राशन कार्ड मुहैया कराए. उन्होंने कहा, गरीब बच्चों को निजी विद्यालयों की ही तरह शिक्षा मुहैया कराने के लिए राज्य में ‘सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ की शुरुआत की गई. कल्पना ने कहा कि झारखंड में करीब 40 लाख लोग पेंशन का लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा, पिछले दो वर्षों में झारखंड में करीब 27 लाख लोगों को पेंशन योजना में शामिल किया गया और उन्हें सरकारी खजाने से 1,000 रुपये पेंशन दी जा रही है. कल्पना ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के अधिकारों और पहचान के लिए लड़ रहे हैं.

भाजपा पर राज्य के संसाधन लूटने का आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने झारखंड को लूटा और प्रदेश के संसाधनों को पार्टी शासित दूसरे राज्यों में भेज दिया. कल्पना ने कहा, “पांच वर्ष तक भाजपा ने हमारे अधिकारों पर हमला किया, हमारे सपनों को नजरअंदाज किया और हमारे राज्य की संभावनाओं को धूमिल किया. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग अब सतर्क हैं और वे इस बार किसी झूठे वादे के झांसे में नहीं आएंगे.

निशाने पर आजसू भी, यहां से सुदेश महतो उम्मीदवार

राज्य में भाजपा की सहयोगी आजसू (ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन) पार्टी पर निशाना साधते हुए कल्पना ने आरोप लगाया कि पार्टी ने सिल्ली निर्वाचन क्षेत्र को विकास से दूर रखा.आजसू पार्टी का सिल्ली निर्वाचन क्षेत्र पर कब्जा है. कल्पना सोरेन ने आरोप लगाया कि सिल्ली विधानसभा क्षेत्रों के लोगों के अधिकार और सम्मान को छीन लिया गया और उन्हें केवल चुनाव जीतने के साधन के रूप में इस्तेमाल किया गया. झामुमो ने सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो के खिलाफ अमित महतो को मैदान में उतारा है. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 व 20 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now