Jharkhand NewsPoliticsSlider

Kalpna Soren: झारखंड में भाजपा को जीरो करें, केंद्र सरकार को आदिवासियों और मूलवासियों से कोई मतलब नहीं, मांडर की जनसभा में बोलीं कल्पना सोरेन

Mander.गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा है कि झारखंड विधानसभा से सरना कोड पारित होता है. नियोजन नीति बनती है, लेकिन केंद्र में जाकर रुक जाते हैं. केंद्र सरकार को यहां के आदिवासियों और मूलवासियों से कोई मतलब नहीं है. मणिपुर जल रहा है, लेकिन पूछनेवाला कोई नहीं है. यह सिर्फ चुनाव के समय आते हैं और पीआइएल लगाकर सरकार की गति रोकने का काम करते है. दिल्ली में किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं था, लेकिन आपकी अबुआ सरकार ने किसानों का दो लाख रुपये ऋण माफ किया. साथ ही जिस तरह उन्होंने आपका बिजली बिल जीरो किया है. उसी तरह से यहां से आपको अगले विधानसभा चुनाव में झारखंड से भाजपा को जीरो करने का संकल्प लेकर जाना है. श्रीमती सोरेन मंगलवार को मांडर के बुढ़ाखुखरा मैदान में मंईयां सम्मान यात्रा के तहत आयोजित जनसभा में बोल रही थीं. सभा में मंत्री बेबी देवी, दीपिका पांडेय सिंह, महुआ माजी, जोबा मांझी, शिल्पी नेहा तिर्की, बंधु तिर्की, जिगा सुसारन होरो, सविता देवी व अन्य शामिल थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now