Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Champai सोरेन पर बोलीं Kalpna, पार्टी अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्ष के समक्ष रखनी चाहिए थीं अपनी बातें

Giridih. सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि पूर्व सीएम चंपाई सोरेन पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने अपने मन की बातें लिखी हैं. इस पर वह कुछ नहीं कहना चाहती हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्ष के समक्ष अपनी बातों को जरूर रखना चाहिए. उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को गिरिडीह परिसदन में चंपाई सोरेन से संबंधित पूछे गये सवालों के जवाब में कही. उन्होंने कहा कि हमलोग झामुमो के सिपाही हैं. झामुमो की पहचान अलग है.

कल्पना ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि माताओं और बहनों की खाते में जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अगस्त माह में सभी के खाते में राशि चली जायेगी. इससे पूर्व उन्होंने सात-आठ परिवारों के बीच मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत दी गयी राशि का चेक वितरित किया.
कल्पना सोरेन गुरुवार को बेंगाबाद के बिशनीशरण गांव भी पहुंचीं. यहां पर ऑन ड्यूटी हवलदार चौहान हेंब्रम की हत्या के बाद पीड़ित परिजनों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी. मृतक की पत्नी जमोती देवी का हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में वे उसके साथ खड़ी हैं. श्रीमती सोरेन ने कहा अपराधी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे साबित हो गया है कि झारखंड पुलिस या झारखंड के किसी भी कर्मी के ऊपर यदि कोई हाथ डालेगा, तो उसे छोड़ा नहीं जायेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now