Kolkata. पश्चिम बंगाल में सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार को सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई. उत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उत्तर सीमांत रेलवे कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे प्रबंधक ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे हुई. कटिहार मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कटिहार के अनुसार, 10 से 15 लोगों के हताहत होने की आशंका है, जबकि दर्जनों के घायल होने की खबर है.
अधिकारी ने बताया कि अगरतला से आ रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जहां से लोग रेल हादसे से जुड़ी सूचना ले सकते हैं. रेलवे के बड़े अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी यात्रियों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने को दुखद बताया है. आपदा राहत के लिए टीमों को दुर्घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है.
बताया जाता है कि ट्रेन असम स्थित सिलचर दिन के 11.35 बजे छूट कर गुवाहाटी और न्यू जलपाईगुड़ी होते हुए अगले दिन शाम शाम 7.20 बजे सियालदह पहुंचती है. सोमवार को यह ट्रेन अपने नीयत समय से करीब आधा घंटा विलंब से 7.49 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से चली थी और 7.36 बजे रांगापानी पार की थी, पर निजबाड़ी स्टेशन पहुंचने से ठीक पहले ही हादसे की शिकार हो गई.
स्टेशन के पास रंगापानी के समीप एक मालगाड़ी से टकरा गई है. घटना पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के रांगापानी के पास हुई. कंचनजंगा के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गये. हादसा रांगापानी और निजबाड़ी स्टेशनों के बीच हुई है. दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की सूचना है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.