Ladakh.कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को द्रास पहुंचकर वॉर मेमोरियल में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. युद्ध के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले शहीद वीरों को याद किया. इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज लद्दाख की यह महान धरती आज कारगिल युद्ध के 25 साल पूरे होने की साक्षी बन रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बहादुर जवानों को प्रणाम, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण की आहुति थी.
उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. हमने केवल कारगिल नहीं जीता, बल्कि हमने संयम का परिचय दिया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. आतंक को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. आतंक के आका सुन लें…वे हमेशा हारेंगे. पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा. उसके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.
पाक ने अविश्वासी चेहरा दिखाया. पाकिस्तान आतंकवाद और छद्म युद्ध की मदद से खुद को प्रासंगिक बनाए रखने की कोशिश कर रहा है. आज मैं ऐसी जगह से बोल रहा हूं, जहां आतंक के आका मेरी आवाज सीधे सुन सकते हैं. मैं आतंकवाद के इन संरक्षकों को बताना चाहता हूं कि उनके नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे. हमारे जवान पूरी ताकत से आतंकवाद को कुचलेंगे और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देंगे.
जम्मू-कश्मीर शांति और प्रगति की दिशा में
पीएम मोदी ने कहा कि धरती का स्वर्ग यानी जम्मू-कश्मीर शांति और प्रगति की दिशा में बढ़ रहा है. यहां इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है.