Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Khunti Accident: खूंटी में यात्रियों से भरी बस और कार की टक्कर, हादसे के बाद पलट गयी बस, 26 लोग घायल, कार सवार रांची से जा रहे थे मनोहरपुर

Khunti. खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के चंद्रपुर मोड़ के पास तोरपा-खूंटी मार्ग पर रविवार की सुबह बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें 26 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को तोरपा रेफरल अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद सदर अस्पताल (खूंटी) रेफर कर दिया गया है. बस के अनियंत्रित होकर पलटने से कई यात्री घायल हो गए, जबकि एक यात्री का हाथ कट गया है. कार सवार भी सड़क हादसे में घायल हुए हैं. ये घटना सुबह लगभग साढ़े आठ बजे घटी. डीसी लोकेश मिश्रा घायलों को देखने सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सिविल सर्जन और अस्पताल के चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिया. सूचना मिलते ही तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और खूंटी और तोरपा से एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया. बाद में खुद रेफरल अस्पताल पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

कार में ये थे सवार
फिजा एंड फिजा नामक यात्री बस रनिया से रांची जा रही थी. चंद्रपुर मोड़ के पास बस विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा कर पलट गयी. घटना में कार सवार रूपक रॉय (30 वर्ष), अकबर अंसारी(23 वर्ष), साहिल अंसारी (16 वर्ष), शाहबाज अंसारी (19 वर्ष), शेखराजू (40 वर्ष) घायल हो गये. कार सवार रांची से मनोहरपुर जा रहे थे.

 

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now