Jharkhand NewsSlider

Kiribiru: गुवा जंगल से 74 पीस साल लकड़ी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Kiriburu.सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी आइएफएस अभिरुप सिन्हा के निर्देश पर संलग्न पदाधिकारी आइएफएस नीतीश कुमार और गुवा के रेंजर परमानंद रजक के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को छेपामारी की. गुवा, मनोहरपुर एवं किरीबुरु वन विभाग की संयुक्त टीम ने सारंडा की गंगदा व चिरिया पंचायत क्षेत्र के जंगल से मझगांव निवासी मोहम्मद सादिक और लकड़ी काटकर चिराई करने वाला गणेश अंगारिया (अंकुवा) को गिरफ्तार किया. उसके पास से कार (जेएच05सीआर- 1448) और 74 पीस साल लकड़ी का पटरा बरामद हुआ है. वहीं, जिस वाहन से पटरा लेकर माफिया स्कॉट कर रहे थे, वह वाहन लोडो गांव के जंगल में पटरा गिराकर भाग गया.

मौके से उक्त पटरा को वन विभाग ने बरामद किया है. इस संबंध में गुवा के रेंजर परमानंद रजक ने बताया कि गुप्त सूचना पर अभियान चलाया गया. इस क्रम में देखा कि एक कैम्फर वाहन को उक्त कार पर सवार दो लोग स्कॉट कर ले जा रहे हैं. कैम्फर को रोकने का प्रयास किया, तो लोडो गांव क्षेत्र के जंगल की ओर भाग गया. इस दौरान कार सवार लोगों को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की गयी. दोनों ने बताया किि कैम्फर से लकड़ी लेकर भागा वाहन चालक लोडो जंगल क्षेत्र में होगा. उसके बाद वन विभाग ने उस जंगल में छापेमारी की, तो एक स्थान से साल पेड़ का 74 पीस पटरा बरामद किया गया. लकड़ी तस्करों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी है. जो इसमें शामिल होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. सूत्रों ने बताया कि वन विभाग की टीम कुछ और लोगों को संदेह के आधार पर पूछताछ कर रही है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now