Kiriburu. सरकारी राशन नहीं मिलने और पानी की समस्या की वजह से ग्रामीणों में आक्रोश है. गंगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल के नेतृत्व में आठ गांवों के ग्रामीणों नही 29 जुलाई की सुबह से अनिश्चितकालीन सड़क जाम करने का फैसला लिया है. सड़क जाम सलाई चौक के पास किया जाएगा. यह जानकारी मुखिया राजू सांडिल ने दी है. उन्होंने कहा कि गंगदा पंचायत के कुम्बिया, चुर्गी, ममार, लेम्ब्रे, दुईया, दोदारी, हिनुवा, सलाई के ग्रामीणों को कई माह से सरकारी राशन नहीं मिला है. पंचायत के सभी गांवों में शुद्ध पेयजल की भी समस्या है.
इस समस्या के समाधान के लिए कई बार प्रशासन व संबंधित विभाग को पत्र लिखा और मौखिक रुप से अवगत कराया गया था, लेकिन समाधान नहीं हुआ. पिछले दिनों आठों गांवों की महापंचायत की बैठक दुईया गांव में हुई थी. इसमें सर्वसम्मति से अनिश्चितकालीन सड़क जाम करने का फैसला लिया गया था. इस सड़क जाम आंदोलन को स्थगित कराने हेतु मनोहरपुर के बीडीओ शक्तिकुंज एवं छोटानागरा थाना प्रभारी ने मुखिया राजू सांडिल और सारंडा पीढ़ के मानकी लागुड़ा देवगम के साथ अलग-अलग वार्ता की, लेकिन वार्ता बेनतीजा रही.