Slider

शीघ्र हो सकती है कोल्हान डीआईजी की पोस्टिंग , क्षेत्र हो रहा है लहूलुहान।

शीघ्र हो सकती है कोल्हान डीआईजी की पोस्टिंग , क्षेत्र हो रहा है लहूलुहान।
कई माह से कोल्हान क्षेत्र डीआईजी विहीन है । जो विधि व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती है। कोल्हान प्रमंडल के सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत खोसला कंपनी के पास दिनदहाड़े देबू दास नामक मिट्टी एवं स्क्रैप सप्लायर कारोबारी को अपराधियों ने लगभग 7:45 बजे सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। अस्पताल ले जाने के क्रम में देबू दास की मृत्यु हो गईl दिनदहाड़े गोली चालन की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई बताया जा रहा है कि देबू दास का भी अपराधीक इतिहास रहा है और आपसी वर्चस्व को लेकर हत्या सहित विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही हैl उक्त बातें पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां के आनंद प्रकाश द्वारा आदित्यपुर थाना में पत्रकारों को बताया गयाl पुलिस अधीक्षक द्वारा शीघ्र मामले का उद्भेदन करने का दावा किया गया हैl कई वांछित अपराधियों को थाने में लाकर पूछताछ किया जा रहा हैl कोल्हान प्रमंडल कई माह से डीआईजी विहीन हैl जो कुछ दिनों में अब डीआईजी की पोस्टिंग होने की बातें कही जा रही है। राज्य में
सबसे खराब स्थिति राज्य के 3 पूर्व मुख्यमंत्री, 14 विधायक 4 सांसदों का क्षेत्र कोल्हान प्रमंडल की हैl जहां तीनों जिले में अवैध कारोबार सहित अपराधिक घटनाएं क्षेत्र मे काफी बढ़ गई है। आए दिन कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र को लेकर राजनीति प्रशासनिक गलियारों में माथा पच्ची हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्रियों (श्री रघुवर दास, श्री अर्जुन मुंडा, श्री मधु कोड़ा) के कोल्हान प्रमंडलीय क्षेत्र में अपराध सर चढ़कर बोलने लगा है। यह प्रमंडल सांसद विद्युत वरण महतो, गीता कोड़ा, संजय सेठ , अर्जुन मुंडा सहित 14 विधायकों का क्षेत्र हैl जो विधि व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही हैl आए दिन हत्या, बलात्कार , अपराधिक घटनाएं दिनदहाड़े खुलेआम हो रही है ।हालांकि जिस अनुपात में अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है उसकी अपेक्षा सफलता की रफ्तार नगण्य है। जिससे बुद्धिजीवी एवं व्यापारी वर्ग काफी चिंतित है। वही नाम नहीं छापने की शर्त पर एक अधिकारी द्वारा बताया गया कि डीआईजी की पोस्टिंग शीघ्र ही होगी ,और अपराधियों पर लगाम लगेगा ।
ए के मिश्रा

Share on Social Media