FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur Event: कुड़मी सेना ने बिष्टुपुर गोपाल मैदान में मनाया करम महोत्सव,शामिल हुए बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, प्रकृति को बचाने का हर कोई ले संकल्प

Jamshedpur.बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में कुड़मी सेना की ओर से करम महोत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बिहार के ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य के मंत्री श्रवण कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में कुड़मी समाज के युवा नेता रतन महतो मौजूद थे. उन्होंने कहा कि करमा पर्व प्रकृति की उपासना का महापर्व है. यह पर्व हमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है. साथ ही प्रकृति के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करता है. आज के समय में जब पर्यावरण संकट गहरा रहा है, समाज के सभी वर्गों को करमा पर्व से प्रेरणा लेते हुए प्रकृति को बचाने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और हरित भविष्य सुनिश्चित किया जा सके.

उन्होंने कहा कि करम देवता से कामना करता हूं कि समस्त समाज का कल्याण हो. लोग उन्नति व प्रगति के राह पर बढ़े. इस दौरान डॉ आलोक रंजन, डॉ पूनम मेहता, डॉ विजय कुमार, डॉ सुषमा रानी, डॉ भास्कर महतो, डॉ अनंत कुमार महतो, डॉ पंकज महतो, डॉ तपन कुमार महतो व डॉ रीता कुमारी को कुड़मी रत्न से सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. इसके साथ समाज के उत्थान व प्रगति में लगातार कार्य कर रहे 25 लोगों को भी विशेष सम्मान दिया गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now