Tata Motors : ऑटोमोबाइल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर इन दिनों अपने उच्च स्तर से तकरीबन 20 फीसदी से ज्यादा फिसल चुका है. टाटा मोटर्स के शेयर का 52 वीक हाई 1179 रुपये रहा था , ऐसे में आगे भी टाटा मोटर्स के शेयर में क्या आगे भी तेजी की उम्मीद की जा सकती है?
कमर्शियल व्हीकल एवं हैवी व्हीकल के उत्पादन में लगे अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर में पिछले कुछ महीनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है. कंपनी के शेयर भाव में लगातार हो रही गिरावट से निवेशक घबराए हुए हैं.
हालांकि वर्ष 2020 के बाद के कुछ वर्षो में टाटा मोटर्स कंपनी के शेयर में निवेशकों ने जबर्दस्त पैसा बनाया है.
टाटा मोटर्स के शेयरआज 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 928.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है. आज शुक्रवार की सुबह टाटा मोटर्स कंपनी के शेयर 930 रुपये पर खुला और 949 रुपये तक गया.टाटा मोटर्स कंपनी का यह शेयर एक समय लुढ़ककर 920 रुपये तक पहुंच गया था.
टाटा मोटर्स के शेयर को लेकर अलग-अलग हैं एक्सपर्ट की राय
पिछले कुछ वर्षों में टाटा मोटर्स कंपनी का शेयर निवेशको के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. लेकिन वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स के शेयर ने बीते एक माह में 14 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. तथा एक वर्ष में शेयर ने निवेशको को 51 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न भी दिया है. वहीं टाटा मोटर्स के शेयर ने पिछले 5 साल में 675.97 फीसदी का दमदार रिटर्न भी दिया है.
कोराना महामारी काल के समय में टाटा मोटर्स के शेयर गिरकर 64 रुपये तक लुढ़क गया था.
वर्तमान में टाटा मोटर्स कंपनी के शेयर अपने उच्च स्तर से से तकरीबन 21 फीसदी फिसल चुका है. टाटा मोटर्स कंपनी का शेयर का 52 सप्ताह का हाई 1179 रुपये है, ऐसे में क्या आगे भी टाटा मोटर्स कंपनी के शेयर में तेजी की उम्मीद की जा सकती है, यह निवेशकों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है? निवेशक टाटा मोटर्स कंपनी मे निवेश के लिए अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लेते देखे जा रहे हैं.
ब्रोकरेज फर्म Emkay Global ने टाटा मोटर्स कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस को 1175 रुपये पर बरकरार रखा है. उक्त ब्रोकरेज फर्म ने गिरावट में खरीदारी की सलाह दी है.
वहीं दूसरी ओर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने टाटा मोटर्स के शेयर के लिए Sell कॉल दे दिया है, उक्त फर्म ने टाटा मोटर्स कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस मौजूदा मूल्य से भी कम यानि की 825 रुपये निर्धारित किया है. है.