Breaking NewsNational News

कोंकण रेलवे मार्ग पर भारी बारिश के बीच भूस्खलन से रेल सेवाएं ठप, लंबी दूरी की पांच- छह ट्रेनें रोकीं

मुंबई. महाराष्ट्र के रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में रविवार शाम भारी बारिश के बीच भूस्खलन के कारण कोंकण रेलवे मार्ग पर ट्रेन सेवाएं ठप हो गईं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. कोंकण रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि भूस्खलन शाम करीब पांच बजे विन्हेरे (रायगढ़) और दीवान खावती (रत्नागिरी) स्टेशनों के बीच एक सुरंग के ठीक बाहर हुआ. उन्होंने कहा कि उस समय इस खंड से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी. अधिकारी ने बताया कि कोंकण मार्ग पर विभिन्न स्टेशनों पर लंबी दूरी की पांच- छह ट्रेन रोक दी गई हैं.

अधिकारी ने बताया कि पटरी साफ करने के लिए कर्मचारियों और मशीनों को घटनास्थल पर ले जाया गया है. अधिकारी ने कहा,एक जेसीबी पहले ही मौके पर पहुंच चुकी है और एक पोकलेन मशीन भी आने वाली है. दो-तीन घंटे में सेवाएं फिर से शुरू हो सकती हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now