Latehar. लातेहार के बारियातू थाना क्षेत्र के इटके गांव में गुरुवार दोपहर बाद आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान हुए वज्रपात में दो खिलाड़ियों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान दीपक कुमार (18 वर्ष, पिता-रमेश साव, ग्राम कोईद, सोपारान-टंडवा) और विरेंद्र गंझू (22 वर्ष, पिता-रमोदी गंझू, ग्राम बरनी, बारियातू) के रूप में हुई है. इसी घटना में 11 अन्य खिलाड़ी भी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों को तत्काल बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन युवकों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, इटके गांव में गुरुवार दोपहर बाद बारिखाप व लेड़ाई (टंडवा) की टीम के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट खेला जा रहा था. इस दौरान बारिश भी हो रही थी. मैच का निर्णय नहीं होने पर पेनाल्टी शूट आउट खेला गया. बारिखाप की टीम ने यह मैच जीत लिया. जीत के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी ग्राउंड के बाहर कपड़े बदल रहे थे, तभी तेज आवाज के साथ वज्रपात हुुआ. इसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गये. दो खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना में ग्राम बारिखाप के रहनेवाले करन गंझू , नागेश्वर गंझू, बबन गंझू , पिंटू गंझू , गोपाल गंझू , महेंद्र गंझू , लालमोहन गंझू , पिंकू गंझू व शिवशंकर गंझू और हरदिया गांव के रहनेवाले दीपक गंझू व डब्लू गंझू घायल हो गये. डॉ सुरेंद्र कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. वज्रपात की घटना में इटके गांव निवासी अख्तर मियां की एक दुधारू गाय की भी मौत हो गयी है.