Jharkhand NewsSlider

Hazaribagh:चंडीगढ़ से बिहार जा रही “40 लाख की शराब हजारीबाग के पदमा में जब्त, एक्सपायरी कोल ड्रिंक्स की बोतल और कुरकुरे पैकेट से छुपाया था कंटेनर में शराब

Hazaribagh. कुरकुरे के पैकेट और एक्सपायर्ड कोलड्रिंक्स की बोतलों से छुपाकर बिहार ले जायी जा रही शराब की बड़ी खेप को हजारीबाग पुलिस ने जब्त किया है. एक सूचना पर आबकारी विभाग ने पदमा अलीनगर से शराब लदे दो कंटेनर को जब्त किया. कंटेनर में 550 पेटी मैकडोवेल ब्रांड की शराब थी. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त शिवकुमार साहू ने बताया कि जब्त शराब की कीमत लगभग 40 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि कंटेनर में एक्सपायरी डेट की कोलड्रिंक्स बोतल और कुरकुरे के पैकेट से शराब की पेटी को छुपाया गया था. तस्कर शराब की पेटी को एक कंटेनर से दूसरे कंटेनर में रख रहे थे. इसी क्रम में उत्पाद विभाग के अधिकारी छापेमारी कर दोनों कंटेनर को जब्त किया. एक आरोपी महकोल के विनोद कुमार मेहता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

स्थानीय मजदूरों से तस्कर ले रहे थे काम : आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो सितंबर की देर रात सूचना मिली कि पदमा के अलीनगर स्थित खाली जगह पर दो कंटेनर खड़े हैं. जब्त कंटेनर यूपी 32 जेएम 5121 और यूपी 21 सीएन 3039 है. दोनों कंटेनर के चालक फरार हैं. एक कंटेनर से दूसरे कंटेनर में शराब की पेटी को रखने के लिए स्थानीय मजदूरों को रखा गया था. आरोपी विनोद कुमार मेहता ने मजदूर उपलब्ध कराया था. वह कंटेनर में शराब को रखवा रहा था. इसी क्रम में आबकारी विभाग ने उसे गिरफ्तार किया.

शराब बिहार भेजने की थी तैयारी : आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तस्कर यह शराब बिहार ले जाने की तैयारी में थे. जब्त शराब की बोतल के ऊपर पंजाब लिखा है. अधिकारियों ने बताया कि चंडीगढ़ पंजाब से एक कंटेनर में शराब का उठाव हुआ था. इस कंटेनर से दूसरे कंटेनर में शराब की पेटी रखी जा रही थी. इस कंटेनर से शराब बिहार ले जाने वाले थे. शराब चंडीगढ़ से बिहार भेजी जा रही थी. आरोपी विनोद कुमार मेहता ने बताया कि शराब क मुख्य व्यवसायी राजस्थान बाडमेर के राम सुमेर राम है, जो बिहार के अमीत सिंह के पास शराब भेज रहा था. जबकि कंटेनर मालिक यूपी के अशर अली और संतोष हैं. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now