Breaking NewsCrime NewsFeaturedJharkhand News

सरायकेला-खरसावां : थाना के इर्द-गिर्द दलालों के साथ देखे जा रहे हैं लॉटरी-मटका माफिया ! चंद पैसे बांट कर पुन: प्रारंभ करना चाहते हैं अवैध कारोबार ? 

सरायकेला-खरसावां : थाना के इर्द-गिर्द दलालों के साथ देखे जा रहे हैं लॉटरी-मटका माफिया ! चंद पैसे बांट कर पुन: प्रारंभ करना चाहते हैं अवैध कारोबार ?

सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन के द्वारा किए गए छापेमारी एवं कई लोगों की गिरफ्तारी के बाद से आदित्यपुर-गम्हरिया में लॉटरी-मटका पूर्णतः बंद है, परंतु अब लॉटरी – मटका माफिया ,दलालों के साथ थाने के इर्द-गिर्द देखे जा रहे हैं, एवं चंद पैसे बांट कर अवैध कारोबार जमाने का प्रयास कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चार मटका-माफिया बजारे मैदान में रेट लगा रहे हैं । जिनकी रेट ज्यादा होगी उन्हें चलाने की अवैध अनुमति मिल सकती है। 15 साल पहले आदित्यपुर दिंदली बाजार और गम्हरिया बाजार में चलाए जा रहे मटका माफिया अभी मैदाने रेट में सक्रिय दिख रहे हैं। वही आर आई टी क्षेत्र के लॉटरी-मटका माफिया , जमशेदपुर जुगसलाई के मटका माफिया एवं आदित्यपुर के मटका माफिया सभी अपने अपने तरीके से दलालों के साथ आदित्यपुर थाना के इर्द-गिर्द देखे जा रहे हैं।

सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस-प्रशासन अगर सक्रिय ना  हुई तो  आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आदित्यपुर दिंदली एवं गम्हरिया बाजार में मटका का खेल फिर से चालू हो सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चार लॉटरी मटका माफिया मैदान में रेट लगा रहे हैं ।  जिले में ऐसे अवैध कारोबार पनपने से अपराधियों किस्म के लोगों का भी जगह-जगह जमावड़ा लगता है, जिससे कभी भी बड़ी हिंसक घटनाएं घट सकती है। लॉटरी में गरीब मजदूरों की गाढ़ी कमाई लूटा जाता है। लॉटरी मटका-माफिया द्वारा धड़ल्ले से मटका का खेल शीघ्र चालू कर दिए जाने की चर्चा जोरों से चौक – चौराहे पर चल रही है,जिससे संभ्रांत परिवार के लोग एवं महिलाएं तनाव में है l

अब देखना है क्या जिला पुलिस प्रशासन समय रहते अवैध कारोबारियों पर नकेल कस कर आम जनता को अमन चैन दिला पाती है या नहीं ?
ए के मिश्र

Share on Social Media