Breaking NewsFeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में टाटा लीज क्षेत्रान्तर्गत भूमि के अतिक्रमण पर कार्रवाई एवं नक्शा विचलन कर भवन निर्माण कराने वालों पर भी विधि सम्मत कार्रवाई के निर्देश

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में टाटा लीज क्षेत्रान्तर्गत भूमि के अतिक्रमण पर कार्रवाई एवं नक्शा विचलन कर भवन निर्माण कराने वालों पर भी विधि सम्मत कार्रवाई के निर्देश

पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती विजया जाधव द्वारा टाटा लीज क्षेत्रान्तर्गत भूमि के अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी तथा टाटा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक में टाटा लीज क्षेत्रान्तर्गत अतिक्रमण पर कार्रवाई अविलंब शुरू करने हेतु दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर टाटा के प्रतिनिधि को अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया । साथ ही अतिक्रमण वाद दायर करने की भी बात कही गई। वहीं निजी एवं व्यवसायिक भवनों के निर्माण में अनियमितता यथा बिल्डिंग परमिट का विचलन, अवैध रूप से निर्माण तथा बेसमेंट को व्यवसायिक रूप में परिवर्तित करने को लेकर पिछले महीने की गई कार्रवाई की जानकारी जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी से ली गई तथा आगे भी उक्त के विरूद्ध विधि समम्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने बताया कि बेसमेंट में व्यवसायिक निर्माण को लेकर 34 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है तथा 90 घरों में बिजली-पानी कनेक्शन काटा गया। लालभट्ठा क्षेत्र में पानी कनेक्शन को लेकर जुस्को के प्रतिनिधि द्वारा आश्वस्त किया गया कि 60 फीसदी घरों में पानी का कनेक्शन जुलाई माह में तथा अगस्त माह तक शत प्रतिशत घरों में कनेक्शन सुनिश्चित करा दिया जाएगा।

बैठक में मानगो गोलचक्कर का काम जल्द खत्म करने का निदेश जुस्को प्रतिनिधि को दिया गया जिसपर उन्होने एक महीने के भीतर काम खत्म करने को लेकर आश्वस्त किया। मानगो बस स्टैंड में नाला के ऊपर स्लैब से ढलाई तथा सड़कों का अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था में बाधक बने माकन/दुकान के विरूद्ध भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए । जिला उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जुबली पार्क के रास्ते में वाहन पार्क करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें, उन्होने पार्किंग व्यवस्था होने के बावजूद पार्क में सड़क किनारे वाहन पार्क करने वालों को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की । साथ ही जुस्को के प्रतिनिधि को नो पार्किंग को लेकर साइनेज लगाने तथा पार्किंग एरिया में ही वाहन पार्क हों इसे सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

बैठक में अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि व्यवस्था)- सह- प्रभारी पदाधिकारी टाटा लीज नन्दकिशोर लाल, एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त  सौरभ सिन्हा, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी  कृष्ण कुमार, सीओ जमशेदपुर सदर  अमित श्रीवास्तव, सीओ मानगो  हरिश चंद्र मुंडा, मानगो नदगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी  दीपक सहाय, टाटा के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित उपस्थित थे ।

कुमार मनीष ,9852225588

Share on Social Media