Ranchi. कुंभ स्नान के लिए जानेवाले श्रद्धालुओं को रांची से प्रयागराज के लिए सीधी विमान सेवा मिलेगी. एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि इंडिगो की ओर से रांची से प्रयागराज के लिए सप्ताह में तीन दिन विमान सेवा 17 से 28 फरवरी तक उड़ान भरेगी. इसके लिए डीजीसीए ने अनुमति दे दी है. विमान सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ान भरेगी. यह विमान प्रयागराज से सुबह 10.20 बजे उड़ान भरेगा और 11.30 बजे रांची पहुंचेगा. वहीं वापसी में रांची से दोपहर 12.00 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 1.10 बजे प्रयागराज पहुंचेगा.

