Crime NewsNational NewsSlider

Maharashtra ‘Blast’:महाराष्ट्र की आयुध फैक्ट्री में विस्फोट, आठ की मौत, फैक्ट्री के ‘एलटीपी सेक्शन’ में हादसा

Bhandara. महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार की सुबह एक आयुध फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इसमें आठ लोगों की जान चली गयी. वहीं, सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भंडारा के जिलाधिकारी संजय कोल्टे ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब साढ़े 10 बजे आयुध के परिसर में हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट जवाहर नगर इलाके में स्थित फैक्ट्री के ‘एलटीपी सेक्शन’ में हुआ. विस्फोट के समय ‘एलटीपी सेक्शन’ में 14-15 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें से तीन को बचा लिया गया और एक की मौत हो गयी. अग्निशमन दल और एंबुलेंस को मौके पर भेज दिये गये हैं.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आयुध फैक्टरी में विस्फोट के कारण एक इकाई की छत गिरने से कई श्रमिक फंस गये. उन्होंने विस्फोट में जान गंवाने वालों के लिए शोक भी व्यक्त किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी जान गंवाने वालों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. बचाव दल घटनास्थल पर तैनात हैं. प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now