PoliticsSlider

Maharashtra: फडणवीस ने 20वें मुख्यमंत्री के तौर पर प्रभार संभाला, मंत्रिमंडल की पहली बैठक की

Mumbai. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार शाम पद की शपथ लेने के बाद यहां राज्य सचिवालय ‘मंत्रालय’ में अपनी नयी आधिकारिक जिम्मेदारियां संभाल लीं. वर्ष 1960 में महाराष्ट्र राज्य के गठन के बाद से फडणवीस (54) राज्य के 20वें मुख्यमंत्री (कई कार्यकालों की गणना किए बिना) बने हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले ‘महायुति’ गठबंधन के तीनों नेताओं ने आजाद मैदान में एक भव्य समारोह में शपथ ली, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, उद्योग जगत के नेता और फिल्मी सितारे शामिल हुए.

‘मंत्रालय’ पहुंचने पर तीनों नेताओं का कर्मचारियों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. इसके बाद फडणवीस और उनके सहयोगियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज, जीजाबाई, बी आर आंबेडकर और महात्मा फुले की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर मुख्य सचिव सुजाता सौनिक भी मौजूद थीं. इसके बाद फडणवीस, शिंदे और पवार ने नयी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक की और वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की. मुख्यमंत्री के तौर पर फडणवीस का यह तीसरा कार्यकाल है. शंकरराव चव्हाण, विलासराव देशमुख और अशोक चव्हाण दो-दो बार मुख्यमंत्री रहे, जबकि वसंत दादा पाटिल और शरद पवार चार-चार बार इस पद पर रहे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now