Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand News: आज से मंईयां सम्मान यात्रा की शुरुआत गढ़वा से, तीन दिनों तक पलामू प्रमंडल में दर्जनों सभाएं होंगी, मंत्री बेबी देवी, दीपिका पांडेय सिंह व कल्पना करेंगी नेतृत्व

Ranchi. हेमंत सोरेन सरकार की मंईयां सम्मान यात्रा की शुरुआत आज से होगी. मंत्री बेबी देवी, दीपिका पांडेय सिंह और कल्पना सोरेन के नेतृत्व में गढ़वा जिला के बंशीधर नगर से सम्मान यात्रा की शुरुआत की जायेगी. यह यात्रा तीन दिनों तक पलामू प्रमंडल में चलेगी. इस दौरान दर्जनों सभाएं आयोजित की जायेगी. सोमवार को गढ़वा के बंशीधरनगर, रमना और मेराल में जनसभाए होंगी. मंगलवार को इस यात्रा के क्रम में गढ़वा, मझिआंव, हैदरनगर, छतरपुर और पाटन में जनसभा को तीनों महिला नेत्री संबोधित करेंगीं. इसके साथ ही रात्रि में मेदिनीनगर के दलित छात्रावास में चौपाल आयोजित की जायेगी.

इसमें मंत्री बेबी देवी, दीपिका पांडेय सिंह और कल्पना सोरेन छात्रों के साथ संवाद करेंगीं. 25 सितंबर को मंईयां सम्मान यात्रा के तहत मनिका, लातेहार, चंदवा, बालूमाथ और पांकी में जनसभाएं होगी. मंईयां सम्मान योजना के क्रम में मंत्री और विधायक तीन दिनों तक पलामू में कैंप करेंगी. इस दौरान कई जगहों पर स्वागत समारोह का आयोजन किया जायेगा.

मंत्री व विधायक मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों और आम लोगों के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर संवाद करेंगीं. उल्लेखनीय है कि मंईयां सम्मान यात्रा के क्रम में पूरे राज्य में 25 हजार आम सभाएं, 75 सौ सभाएं और 15 सौ स्थानों पर स्वागत समारोह की तैयारी की गयी है. राज्य सरकार की फ्लैगशिप मंईयां सम्मान योजना को लेकर जन-जन तक पहुंचाने की योजना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों इस यात्रा को लेकर जानकारी दी थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now