Jamshedpur. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने कोल्हान में मंईयां सम्मान यात्रा की शुरुआत के दूसरे दिन कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा व समाधि स्थल पर माल्यार्पण व नमन कर यात्रा की शुरुआत की. झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने झारखंड की महिलाओं को आश्वासन दिया कि ‘मंईयां सम्मान योजना’ बिना किसी रुकावट के जारी रहेगी और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उस बयान के प्रति आगाह किया, जिसमें इस योजना को चुनावी स्टंट बताया गया है. बोड़ाम में मंईयां सम्मान योजना यात्रा को संबोधित करते हुए उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कार्यक्रम के भविष्य के बारे में गलत सूचना फैलाने के लिए भाजपा सहित विपक्षी दलों की आलोचना की.
सभा को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता कल्पना सोरेन ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि उनके लाभ बरकरार रहेंगे. उन्होंने कहा, अगर कोई खाता बंद होगा तो वह झारखंड में भाजपा का खाता होगा. उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपनी शक्ति को देवी दुर्गा के नौ रूपों से जोड़ते हुए आगामी नवरात्रि उत्सव के दौरान हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार का समर्थन करें. सोरेन ने विश्वास जताया कि नारी शक्ति चुनावों में विपक्ष की जवाबदेही तय करेगी. उन्होंने पिछड़े वर्गों के खिलाफ भाजपा की कार्रवाई की आलोचना की, आरक्षण दरों में गिरावट का हवाला दिया और पार्टी पर झारखंड में हाशिए पर पड़े समुदायों के अधिकारों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. कदमा उलियान से मंईयां सम्मान यात्रा का काफिला मानगो खुदीराम बोस गोलक्कर के पास रुका. यहां झामुमो की महिला कार्यकर्ताओं व नेताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. उसके बाद काफिला डिमना चौक पहुंचा. जहां झामुमो मानगो नगर समिति व आदिवासी-मूलवासी समाज के लोगों ने स्वागत किया.
चांडिल के काटिया स्टेडियम में सभा
इसके बाद मंईयां सम्मान यात्रा शुक्रवार को सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल पहुंची. यहां काटिया स्टेडियम में सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि यात्रा के पांचवें दिन यहां पहुंचे हैं. झारखंड की आधी आबादी को एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहली बार महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. यह सम्मान पहले ही राज्य के बेटी, बहन व मइया को सरकार के द्वारा दिया जाता, लेकिन षड्यंत्र के तहत विपक्षियों ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया था. मइया सम्मान यात्रा दोपहर करीब दो बजे बोड़ाम होते हुए नीमडीह पहुंची.
नीमडीह के सामानपुर से झामुमो कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली कर सभा स्थल नीमडीह पहुंचाया. नीमडीह में भी बेबी देवी व कल्पना सोरेन ने सभा को संबोधित किया. उसके बाद रघुनाथपुर, लुपुंगडीह, पितकी, चांडिल स्टेशन, चांडिल बाजार, गोलचक्कर होते हुए काटिया स्टेडियम तक झामुमो ने बाइक रैली निकाली. मौके पर मंत्री बेबी देवी ने खोरठा में भाषण देते हुए कहा कि गरीब खातिर यह योजना हेमंत बाबू ने चालू की है. हेमंत बाबू के पहल पर राज्य के दीदी-बाहन के खाते में पैसा आवत है. मइया सम्मान यात्रा में पहुंचे मंत्री बेबी देवी, विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री मौके पर मंत्री रामदास सोरेन, सांसद जोबा मांझी, ईचागढ़ के विधायक सबिता महतो, विधायक मंगल कालिंदी, उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, एसपी मुकेश लुणाय आदि उपस्थित थे.