Crime NewsFeaturedJamshedpur NewsSlider

Maiyan yojna: मंईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी, चार महीने बाद भी नहीं मिली राशि, तो अधिकारी के पास पहुंचीं महिलाएं, लगायीं गुहार

Jamshedpur. मंईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी से कई महिलाएं लाभ से वंचित हैं. योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये की सहायता राशि दी जानी थी, लेकिन चार माह बीत जाने के बावजूद कई महिलाओं के खातों में राशि हस्तांतरित नहीं की गयी है. इस समस्या को लेकर जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 50 महिलाएं उपायुक्त कार्यालय पहुंची थीं. उन्होंने समाज कल्याण पदाधिकारी से भेंट कर बताया कि दुर्भाग्यवश उन्हें अब तक एक भी बार इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. महिलाओं ने यह भी शिकायत की कि बीडीओ ऑफिस व डीसी कार्यालय का बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जा रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now