Jamshedpur.टाटा स्टील में शराब पीकर आये चार कर्मचारी पकड़े गये हैं. सिक्यूरिटी विभाग में यह छापामारी की गयी है. हालांकि, कंपनी की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. सूत्र बताते है कि कंपनी के सुरक्षा विभाग में रविवार की रात जांच की गयी तो चार लोगों को शराब के नशे में पाया है.
इसके बाद सभी का टेस्टिंग करायी गयी. शराब की चेकिंग की गयी तो उसमें दो लोग शराब पीकर ड्यूटी करते पकड़े गये, जिसमें सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार ओझा और सहायक सब इंस्पेक्टर चंदन हेम्ब्रम है. इनदोनों का अलकोहल टेस्ट कराया गया. इसके बाद दोनों को पकड़ा गया, लेकिन अचानक से दीपक कुमार ओझा को राहत दे दी गयी और उसको वापस भेज दिया गया.
इसके बाद चंदन हेम्ब्रम को पकड़ लिया गया और फिर उसको टीएमएच ले जाकर फिर से टेस्ट कराया गया. इसके बाद पुष्टि हुई कि वह शराब पिया था, जिसके बाद उसको सस्पेंड कर दिया गया. इस मामले में अनिल कुमार पांडेय और अनिल कुमार का भी नाम सामने आया है, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इस तरह की कार्रवाई को लेकर सवाल उठे रहे हैं.