- मतदाता सूची शुद्धिकरण के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव ने दिये आवश्यक निर्देश
जमशेदपुर. समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद की अध्यक्षता में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा जिले में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी गतिविधियों एवं अब तक की प्रगति का पीपीटी के माध्यम से विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया. उन्होंने मतदाता सूची के अद्यतनीकरण, घर-घर सत्यापन, डिजिटाइजेशन, पुराने लेमिनेटेड मतदाता पहचान पत्र के नवीनीकरण, पहचान पत्रों के वितरण, मतदान केंद्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं, जन शिकायतों के निस्तारण की स्थिति एवं लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी. कहा कि एक परिवार के सभी सदस्य का नाम एक ही मतदान केंद्र की मतदाता सूची में हो, इसे सुनिश्चित कराएं.