Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

West singhbhum:मनोहरपुर में छात्रों के बीच सांसद जोबा मांझी ने किया साइकिल वितरण

पश्चिमी सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने कहा कि स्कूली बच्चे पढ़ाई में ध्यान दें ,सरकार आपको हर सुविधा उपलब्ध करा रही है।

सरकार भोजन के अलावा पाठ्य पुस्तक, साईकिल और वस्त्र भी दे रही है। इसके अलावा अन्य जो भी कमियां है उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

सांसद जोबा माझी सोमवार को मनोहरपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय मनीपुर में छात्रों के बीच साइकिल वितरण कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को संबोधित कर रही थी।

इस दौरान उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से आप अपनी मंजिल तक पहुंच सकते है। मौके पर मनोहरपुर प्रखंड के 60 विद्यालय के करीब 1600 छात्र-छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया गया।

मौके पर बीडीओ शक्ति कुंज, जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव, जिप सदस्य जय प्रकाश महतो, मुखिया पूजा कुजूर, अशोक बांदा बीईईओ लखीन्द्र नाथ सोरेन, बीपीओ संतोष गुप्ता समेत काफी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

मोहम्मद इब्राहिम, चाईबासा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now