Manoharpur. मनोहरपुर आरपीएफ व जीआरपी पुलिस संयुक्त कार्रवाई के तहत बुधवार को इस्पात सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 22862 से एक बैग में रखे गए 6.3 किग्रा गांजा जब्त किया है. आरपीएफ ने जीआरपी पुलिस के सहयोग से मामले में अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है. मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को मनोहरपुर आरपीएफ पुलिस को वरीय पदाधिकारियों से सूचना मिली की इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी नंबर डी4 सीट नंबर 103 में लावारिस स्थिति में एक बैग रखा हुआ है.
सूचना की पुष्टि होने के बाद मनोहरपुर आरपीएफ प्रभारी सुरेन्द्र कुमार व जीआरपी प्रभारी एतवा मुंडा के संयुक्त नेतृत्व में रेल पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए उक्त बैग को जब्त कर लिया. इसके बाद आरपीएफ द्वारा मामले की जानकारी मनोहरपुर अंचलधिकारी प्रदीप कुमार को दी गयी. इसके बाद प्रदीप कुमार की मौजूदगी में ज़ब बैग की छानबीन की गयी, तो पाया की बैग में गांजा भरा हुआ है. इसके बाद आरपीएफ पुलिस ने सीओ प्रदीप कुमार की मौजूदगी में मामले में अग्रेतर कार्रवाई करते हुए बैग को जीआरपी मनोहरपुर को सौंप दिया. जहां जीआरपी पुलिस मामले में केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी.