

Jamshedpur. परसुडीह थाना क्षेत्र के खासमहल चौक के पास अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़ी तीन बाइक में टक्कर मार दी। हालांकि, हादसे में किसी को कुछ नहीं हुआ है। लेकिन दुर्घटना में तीनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।


घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। कार चालक 19 वर्षीय आदित्य सिंह ने पूछताछ में बताया कि कार उसके भाई के नाम पर रजिस्टर्ड है।
घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि कार तेज रफ्तार में लोको कॉलोनी की तरफ से निकली और सड़क किनारे खड़ी बाइक में टक्कर मारने के बाद प्रसाद होटल के बाहर रुक गयी। अगर कार बाइक से नहीं टकराती, तो सीधे होटल के अंदर घुस जाती।