Jamshedpur. मंत्री बन्ना गुप्ता की जांच में बर्मामाइंस, करणडीह समेत अन्य एसएफसी गोदाम में कई गड़बड़ियां मिली थीं. अब डीसी ने इसे लेकर जांच का आदेश दिया है. उपायुक्त के निर्देश पर राज्य खाद्य गोदामों (एसएफसी) की सघन जांच की जा रही है. जांच के क्रम में शनिवार को झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के गोदामों में भंडारित खाद्यान्नों एवं अन्य सामग्रियों का भौतिक सत्यापन किया गया. इसके लिए संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, एलआरडीसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.
कार्यपालक दण्डाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम को साकची गोदाम, कार्यपालक दण्डाधिकारी, धालभूम को करनडीह, कार्यपालक दंडाधिकारी, घाटशिला को गुड़ाबांदा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी को बर्मामाइंस, पटमदा, बोड़ाम, डुमरिया, मुसाबनी, चाकुलिया एवं बहरागोड़ा गोदाम को संबंधित बीडीओ को जांच करने की जिम्मेवारी दी गयी है, जबकि पोटका एवं धालभूमगढ़ गोदाम की जांच संबंधित अंचल अधिकारी द्वारा की जा रही है. पदाधिकारियों द्वारा गोदाम में भंडारित चावल, गेहू, चीनी, नमक, चना दाल आदि सामग्रियों के भंडारण एवं स्टॉक पंजी का मिलान किया जा रहा है. साथ ही अधिकारियों द्वारा गोदामों में भंडारित सामग्रियों के रख-रखाव, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था सहित गोदामों की स्थिति के बारे में जिला को अवगत कराते हुए प्रतिवेदन देंगे.