कोडरमा. नीति आयोग के जरिये जारी डेल्टा रैंकिंग में कोडरमा जिले के मरकच्चो और जयनगर प्रखंड का प्रदर्शन सूचकों में शानदार प्रदर्शन करने पर और समूचे ईस्ट जोन में प्रखंड मरकच्चो सितम्बर 23 में द्वितीय एवं प्रखंड जयनगर दिसंबर 23 में द्वितीय स्थान हासिल करने पर एक-एक करोड़ रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप नीति आयोग भारत सरकार की ओर से दिया गया.
आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, बुनियादी ढ़ाचा, कृषि एवं सामाजिक विकास जैसे छह प्रमुख प्रक्षेत्रों में कुल 40 इंडिकेटरों की प्रगति का निगरानी करता है और हर तिमाही डेल्टा रैंकिंग जारी की जाती है.
इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों को प्रोत्साहन के रूप में अतिरिक्त संसाधन दिए जाते हैं ताकि विकास कार्यों को और अधिक प्रभावी तरीके से संचालित किया जा सके. उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने मरकच्चो और जयनगर प्रखंड की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, यह हमारे जिले के लिए गर्व का क्षण है. यह पुरस्कार न केवल मरकच्चो और जयनगर प्रखंड की टीम और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों का परिणाम है, बल्कि इसमें समुदाय की सक्रिय भागीदारी भी महत्वपूर्ण रही है. पुरस्कार राशि का उपयोग जन कल्याणकारी परियोजनाओं को गति देने और क्षेत्र में जीवन स्तर को बेहतर एवं सुदृढ़ बनाने के लिए किया जाएगा. उन्होंने जिले और प्रखंड की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि नीति आयोग जरिये निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य करने और विकास में पारदर्शिता बनाए रखने का प्रमाण है. इस सफलता ने कोडरमा जिले को राज्य और देशभर में एक नई पहचान दिलाई है.